सलमान खान का यूके दौरा स्थगित
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अपने यूके दौरे को स्थगित करने की घोषणा की। वह 4 और 5 मई को मैनचेस्टर और लंदन में 'द बॉलीवुड बिग वन शो' में भाग लेने वाले...

नई दिल्ली, एजेंसी। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दुखद आतंकी हमले के बाद उन्होंने यूके (यूनाइटेड किंगडम) दौरा स्थगित कर दिया है। सलमान को चार और पांच मई को मैनचेस्टर और लंदन में ‘द बॉलीवुड बिग वन शो के तहत माधुरी दीक्षित, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, कृति सनोन, सारा अली खान, सुनील ग्रोवर और मनीष पॉल के साथ प्रस्तुति देनी थी। इंस्टाग्राम पर एक बयान में सलमान ने कहा कि उन्होंने और उनकी टीम ने यह निर्णय इसलिए लिया, क्योंकि दुख की इस घड़ी में रुकना सही है। हमने प्रमोटरों से अनुरोध किया है कि वे शो को स्थगित कर दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।