Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीSaina Nehwal Faces Social Media Backlash Over Javelin Comment Responds Firmly

खेल : साइना बोलीं, नीरज के स्वर्ण तक जेवलिन के बारे में नहीं जानती थी

साइना नेहवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि जब तक नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में स्वर्ण पदक नहीं जीता था, तब तक उन्हें जेवलिन के बारे में पता नहीं था। इस बयान पर सोशल मीडिया पर विवाद हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 Aug 2024 12:40 PM
share Share

विवाद : भारत की पूर्व नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी के बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों ने भड़ास निकाली, उन्हें ‘भारतीय खेल की कंगना रनौत की उपाधि दी साइना बोलीं, नीरज के स्वर्ण तक जेवलिन के बारे में नहीं जानती थी

साइना का पलटवार, यूजर्स को लताड़ा

कंगना के साथ तुलना के बाद साइना ने जवाब दिया, तारीफ के लिए शुक्रिया। कंगना खूबसूरत हैं लेकिन मैं अपने खेल में परफैक्ट हूं। मैं बैडमिंटन में नंबर एक बनी और देश के लिए ओलंपिक पदक जीता। मैं फिर कहूंगी कि घर पर बैठ कर कमेंट करना आसान है और खेलना मुश्किल है। नीरज सुपर स्टार है और उन्होंने इस खेल को भारत में बहुत लोकप्रिय बनाया।

नई दिल्ली। बैडमिंटन की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी भारत की साइना नेहवाल बेशक कोर्ट से दूर हैं लेकिन किसी न किसी वजह से खबरों में बनीं रहती हैं। इस बार उनके एक बयान ने सोशल मीडिया पर खेलप्रेमियों को एक मुद्दा दे दिया जो तेजी से वायरल हो गया। लेकिन कोर्ट में अपने स्मैश से विपक्षी को धराशायी करने वालीं साइना सोशल मीडिया पर भी भारी पड़ गईं।

क्या है मामला : तीन बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वालीं साइना ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा था कि जब तक नीरज चोपड़ा ने 2021 में टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन में स्वर्ण पदक नहीं जीता था, तब तक वह नहीं जानती थीं कि यह खेल ओलंपिक में शामिल है। उनका कहना था कि जब एक खिलाड़ी किसी खेल में पूरी तरह से डूबा हुआ और जुनून के साथ जुटा है तो यह संभव नहीं कि वह दूसरे खेलों के बारे में भी जाने।

लोगों ने की आलोचना : साइना का बयान बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने इस बात पर भड़ास निकालनी शुरू कर दी कि उन्हें नहीं पता कि जेवलिन ओलंपिक खेल है। बॉलीवुड अभिनेत्री से राजनीति में आईं कंगना रनौत से तुलना करते हुए एक यूजर ने लिखा, भारतीय खेलों की कंगना रनौत।

एक ने लिखा, यह हैरानी की बात है कि साइना जैसी खिलाड़ी को जेवलिन के बारे में पता नहीं। एक ने तो यह भी लिखा, सारा भारत साइना को सिर्फ इसलिए जानता है कि उनका नाम सानिया मिर्जा से मिलता-जुलता है।

नीरज जीता तब पता चला : साइना ने उस इंटरव्यू में पत्रकार से कहा, जब नीरज जीता तब मुझे पता चला कि एथलेटिक्स में यह खेल भी है। आपको इसकी जानकारी तभी मिलती है जब आप इसे देखते हैं। अगर नहीं देखेंगे तो कैसे पता चलेगा। स्पष्ट रूप से कहूं, मैं जेवलिन (भाला फेंक) के बारे में नहीं जानती थी क्योंकि एथलेटिक्स में कई खेल हैं। मुझे तभी पता चला, जब नतीजे आए। मुझे यकीन है कि ऐसे लोग भी होंगे जो बैडमिंटन के बारे में नहीं जानते होंगे।

लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य पदक जीतने वाली साइना ने साथ ही कहा, इसका मतलब यह नहीं कि आप जानना नहीं चाहते हैं। बल्कि आप अपने खेल में इतने व्यस्त हैं कि दूसरी तरफ ध्यान देने का वक्त ही नहीं। नहीं तो आपको हमेशा गूगल पर तलाशना होगा। अगर आप अपने क्षेत्र में परफैक्ट हैं तो वही बहुत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें