ईस्टर युद्ध विराम के दौरान रूसी हमलों में तीन की मौत
--जेलेंस्की बोले- रूस ने 29 सौ से अधिक बार युद्धविराम का उल्लंघन किया

कीव, एजेंसी। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा सप्ताहांत में घोषित एकतरफा 30 घंटे के ईस्टर युद्ध विराम के दौरान रूसी हमलों में यूक्रेन के तीन लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने सोमवार तड़के एक टेलीग्राम बयान में कहा कि कुल मिलाकर रूस ने 2,900 से अधिक बार युद्ध विराम का उल्लंघन किया। जेलेंस्की ने कहा कि रूसी सेना ने अग्रिम पंक्ति में 96 हमले किए, 1,800 से अधिक बार यूक्रेनी ठिकानों पर गोलाबारी की और युद्ध विराम के दौरान सैकड़ों ड्रोन का इस्तेमाल किया।
उन्होंने कहा, ‘हम चुप्पी का जवाब चुप्पी से देंगे और हमारे हमले रूसी हमलों के खिलाफ बचाव होंगे। कार्रवाई हमेशा शब्दों से ज्यादा जोरदार होती है। पुतिन ने मानवीय कारणों का हवाला देते हुए शनिवार को ईस्टर पर अस्थायी युद्धविराम की घोषणा की थी। यूक्रेन ने क्रेमलिन के इरादों पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि वह मॉस्को द्वारा किए गए किसी भी वास्तविक युद्धविराम का जवाब देगा। यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि सोमवार को रूसी सेना ने यूक्रेन के दक्षिणी क्षेत्रों खेरसॉन और मायकोलाइव क्षेत्रों पर तीन मिसाइलें दागीं। साथ ही देश के अन्य हिस्सों को निशाना बनाते हुए 96 ड्रोन दागे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।