डॉलर के मुकाबले रुपया फिर सबसे निचले स्तर पर
मुंबई में बुधवार को रुपये ने अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच 84.75 प्रति डॉलर के अपने अब तक के निचले स्तर पर बंद किया। रुपये ने 84.66 प्रति डॉलर से कारोबार शुरू किया और...
मुंबई, एजेंसी। अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच रुपया बुधवार को सात पैसे टूटकर 84.75 प्रति डॉलर के अपने अब तक के निचले स्तर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.66 प्रति डॉलर पर खुला और दिन में 84.65 से 84.76 प्रति डॉलर के दायरे में कारोबार किया। अंत में यह अपने अब तक के निचले स्तर 84.75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की गिरावट को दर्शाता है। विश्लेषकों के अनुसार, मजबूत डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के रुख से रुपये का आरंभिक लाभ जाता रहा। इससे पहले रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.68 पर बंद हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।