Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीRicky Ponting Praises Jasprit Bumrah s Consistency and Skill in T20 World Cup

खेल : क्रिकेट - साल दर साल बेहतर बेहतर हो रहे बुमराह : पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की। पोंटिंग का मानना है कि बुमराह साल दर साल बेहतर हो रहे हैं और उन्होंने टी-20 विश्व कप में 15 विकेट लेकर भारत की खिताबी जीत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 Aug 2024 01:18 PM
share Share

साल दर साल बेहतर बेहतर हो रहे बुमराह : पोंटिंग दिग्गज का राय

15 विकेट लेकर बुमराह ने टी-20 विश्व कप तीने में अहम भूमिका निभाई

-जब आप बल्लेबाजों से उनके बारे में बात करते हैं तो जवाब होता है, ‘नहीं, वह एक बुरा सपना हैं!

दुबई, एजेंसी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना ​​है कि भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह साल दर साल बेहतर होते जा रहे हैं। पिछले पांच-छह वर्षों में कई प्रारूपों में खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा कि बुमराह के लंबे समय तक खेलने को लेकर कुछ चिंताएं हो सकती हैं लेकिन उन्होंने हमेशा चोटों से उबरकर मजबूत वापसी की है।

शानदार वापसी की : पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यु पर कहा, कुछ साल पहले जब चोटें लगीं तो कुछ डर था कि क्या वह पहले जैसा प्रदर्शन कर पाएंगे? लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने वापसी करके वास्तव में बेहतर प्रदर्शन किया है।

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने कहा, इन खिलाड़ियों के बारे में हमेशा सही जानकारी पाने का सबसे अच्छा तरीका (अन्य) खिलाड़ियों से पूछना है। जब आप विपक्षी बल्लेबाजों से उनके (बुमराह) बारे में बात करते हैं तो हमेशा यही जवाब होता है कि ‘नहीं, वह एक बुरा सपना हैं! आप कभी नहीं जानते कि क्या होने वाला है। कोई गेंद स्विंग करेगी, कोई सीम होगी, वह इन स्विंग गेंदबाजी करेगा, वह आउट स्विंग गेंदबाजी करेगा।

जमकर तारीफ की : टी-20 विश्व कप में 15 विकेट लेकर बुमराह ने भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई और पोंटिंग ने 30 वर्षीय बुमराह की जमकर तारीफ की। पोंटिंग ने कहा, अगर मैं टी-20 विश्व कप में उनके प्रदर्शन को देखूं तो गति अब भी वही है, सटीकता या वह जो दे सकते हैं, उसमें कुछ भी नहीं बदला है।

उन्होंने कहा, जब आपके पास वह कौशल और निरंतरता होती है जो उनके पास है, तो आप एक महान खिलाड़ी बनने जा रहे हैं। (ग्लेन) मैकग्रा को देखें, (जेम्स) एंडरसन को देखें, इन लोगों को देखें। उनका कौशल इतने लंबे समय तक कायम रहा जो उन्हें बाकी लोगों से अलग करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें