Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीRajasthan Deputy CM Orders SIT Probe into Head Constable s Suicide Case

हेड कांस्टेबल खुदकुशी मामले की जांच एसआईटी करेगी : बैरवा

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा की खुदकुशी मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कांस्टेबल के पुत्र को राजकीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 Aug 2024 02:41 PM
share Share

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने मंगलवार को कहा कि हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा की खुदकुशी मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया जाएगा। बैरवा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, हेड कांस्टेबल बैरवा के पुत्र को शीघ्र ही राजकीय सेवा में अनुकंपा नियुक्ति और पुत्री को जयपुर में संविदा पर नियुक्ति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बैरवा की पुत्री को पुलिस परिवार द्वारा गोद लिया जाएगा और उसकी बाकी शिक्षा से लेकर विवाह तक की जिम्मेदारी पुलिस विभाग द्वारा वहन की जाएगी। हेड कांस्टेबल के सेवा परिलाभ के 55 लाख रुपए दिये जायेंगे एवं पेंशन की प्रक्रिया भी शीघ्र प्रारंभ कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें