जनादेश::: भतीजे से बोले अजित, तुम बाल-बाल बच गए
- कहा, तुम्हारी सीट पर प्रचार किया होता तो क्या होता कराड (महाराष्ट्र),
- पूछा, तुम्हारी सीट पर प्रचार किया होता तो क्या होता कराड (महाराष्ट्र), एजेंसी
महाराष्ट्र में चुनावी जंग समाप्त होने के साथ ही नेताओं के बीच कड़वाहट की जगह अब हल्की-फुल्की चुटकियों और आपसी शिष्टाचार का दौर शुरू हो गया है। इसी तरह का माहौल सोमवार को कराड में देखने को मिला। वहां पर एनसीपी प्रमुख अजित पवार अपने भतीजे और एनसीपी (एसपी) के नेता रोहित पवार से पूछ बैठे कि मैंने तुम्हारी सीट पर चुनाव प्रचार किया होता तो क्या होता।
अजित ने रोहित से यह भी कहा कि तुम बाल-बाल बच गए। शरद पवार के पौत्र रोहित ने भाजपा के राम शिंदे को 1,243 मतों के मामूली अंतर से हराकर अहिल्यानगर जिले में कर्जत जामखेड सीट बरकरार रखी है। सोमवार को रोहित और अजित का आमना- सामना राज्य के पहले मुख्यमंत्री वाईबी चव्हाण की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह के दौरान हुआ। चुटकी के बाद अजित ने भतीजे को बधाई दी और कहा कि आओ, मेरा आशीर्वाद लो। इसके बाद रोहित ने उनके पैर छुए। रोहित ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि मतभेदों के बावजूद अजित उनके लिए पितातुल्य हैं। यह भी स्वीकार किया कि अगर उनके चाचा ने कर्जत जामखेड में रैली की होती तो चीजें अलग होतीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।