नवीं मुंबई में अवैध रूप से रह रहे 5 बांग्लादेशी पकड़े
शब्द : 180 ----------- ठाणे, एजेंसी अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों

शब्द : 180 ----------- ठाणे, एजेंसी अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने नवी मुंबई से गिरफ्तार किया है। उनमें से कुछ के पास भारतीय पासपोर्ट भी बरामद किए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मानव तस्करी निरोधक प्रकोष्ठ ने नवी मुंबई के पनवेल में एक परिसर में छापेमारी की जहां पांच बांग्लादेशी पाए गए जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। वे लोग कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। अधिकारी ने बताया कि उनमें से तीन वीजा वैधता समाप्त होने के बाद भी भारत में ही रुके हुए थे जबकि दो अन्य ने बिना वैध वीजा के अवैध तरीके से भारत में प्रवेश किया था।
जांच में सामने आया है कि इन लोगों ने फर्जी तरीके से भारतीय पहचान के दस्तावेज भी तैयार करा लिए थे। उनमें से तीन के पास तो भारतीय पासपोर्ट भी बरामद किए गए हैं। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में उन्हें सहयोग करने पर भारतीय नागरिक अमीनोद्दीन येरुलकर को भी सह आरोपी बनाया गया है। सभी को नौ मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।