Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीPM Modi to Inaugurate PM Vishwakarma Scheme Anniversary and Textile Park in Maharashtra

मोदी 'पीएम विश्वकर्मा' योजना में शामिल होंगे

'पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल पार्क' की आधारशिला आधारशिला 'पीएम विश्वकर्मा' मोदी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 12:28 PM
share Share

मुंबई, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे। वे वर्धा में 'पीएम विश्वकर्मा' योजना की पहली वर्षगांठ कार्यक्रम में शामिल होंगे और अमरावती में एक टेक्सटाइल पार्क की आधारशिला रखेंगे। एक आधिकारिक बयान में गुरुवार को बताया गया कि वर्धा में सुबह करीब 11.30 बजे आयोजित होने वाले 'पीएम विश्वकर्मा' कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी इस योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र और ऋण वितरित करेंगे। योजना के तहत मोदी 18 ट्रेडों के तहत 18 लाभार्थियों को पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत ऋण वितरित करेंगे। इसके अलावा मोदी अमरावती में 'पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्रा) पार्क' की आधारशिला रखेंगे। एक हजार एकड़ का पार्क महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) द्वारा राज्य कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में विकसित किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने कपड़ा उद्योग के लिए सात पीएम मित्र पार्क स्थापित करने की मंजूरी दी थी। बयान में कहा गया कि पीएम महाराष्ट्र सरकार की 'आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र' योजना की भी शुरुआत करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें