Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीPM Modi Addresses Rallies in Maharashtra Criticizes Congress for OBC Reservation Threat

सत्ता संग्राम : महाराष्ट्र : ओबीसी को बांटकर सत्ता हासिल करने में जुटा विपक्ष : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने की योजना का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव संभाजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Nov 2024 07:43 PM
share Share

- प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियों को किया संबोधित छत्रपति संभाजीनगर/मुंबई, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वे ओबीसी को आपस में लड़ाकर सत्ता हासिल करने में जुटा है। उन्होंने दावा किया कि अगर कांग्रेस को सरकार में आने का मौका मिला, तो एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण रोक देगी। मोदी ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में मुकाबला संभाजी महाराज को मानने वाले देशभक्तों और औरंगजेब का गुणगान करने वालों के बीच है।

राज्य में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए छत्रपति संभाजीनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, कांग्रेस की मानसिकता और एजेंडा अभी भी वही है, इसलिए पिछले 10 वर्षों से अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समाज का प्रधानमंत्री इन्हें बर्दाश्त ही नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा, कांग्रेस के नेता विदेश में जाकर खुलेआम बयान देते हैं कि वह आरक्षण को खत्म कर देंगे। अब अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस और आघाडी वाले एससी, एसटी और ओबीसी समाज को छोटी-छोटी जातियों में बांटने का षड्यंत्र रच रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सोच रही है कि ओबीसी जातियों में बंटेगा तो उसकी ताकत कम हो जाएगी और जब समाज की ताकत कम हो जाएगी तो उसे बैठे-बैठे ही फायदा मिल जाएगा। उन्होंने कहा, यहीं से कांग्रेस सत्ता में वापसी की तलाश कर रही है। अगर कांग्रेस को सरकार में आने का मौका मिला तो वह एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण रोक देगी। मोदी ने लोगों से इन साजिशों से बचने और एकजुट रहने का आह्वान करते हुए एक बार फिर ‘एक हैं तो सेफ हैं का नारा बुलंद किया। पिछली लगभग सभी चुनावी जनसभाओं में प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया है और ‘एक हैं तो सेफ हैं का नारा बुलंद किया है।

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, महाराष्ट्र का यह चुनाव केवल नई सरकार चुनने का ही चुनाव नहीं है। इस चुनाव में एक ओर संभाजी महाराज को मानने वाले देशभक्त हैं और दूसरी ओर औरंगजेब का गुणगान करने वाले लोग हैं। कुछ लोग संभाजी महाराज के हत्यारे में अपना मसीहा देखते हैं। संभाजी महाराज मराठा साम्राज्य की नींव रखने वाले मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के सबसे बड़े पुत्र थे। महज 32 साल की उम्र में मुगल बादशाह औरंगजेब ने उनकी हत्या करवा दी थी। मोदी ने कहा कि पूरा महाराष्ट्र जानता है कि छत्रपति संभाजीनगर को यह नाम देने की मांग शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे ने उठाई थी और ऐसा करके महायुति सरकार ने उनकी इच्छा पूरी की। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि औरंगाबाद को छत्रपति संभाजीनगर बनाने पर सबसे ज्यादा तकलीफ कांग्रेस और एमवीए को हुई।

--

कांग्रेस कश्मीर के लिए अलग संविधान लाने की योजना बना रही

मोदी ने कहा, क्या महाराष्ट्र के लोग कांग्रेस और पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले उसके सहयोगियों का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा, कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने अनुच्छेद 370 को बहाल करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है। जब हमने कश्मीर को अनुच्छेद 370 से मुक्त किया तो कांग्रेस ने संसद और अदालत में इसका विरोध किया। अब वे फिर से अनुच्छेद 370 को बहाल करने और कश्मीर में एक अलग संविधान बनाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हर भारतीय चाहता है कि कश्मीर में सिर्फ डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का संविधान हो।

--

आघाड़ी वाले आपको बूंद-बूंद के लिए तरसाएंगे

मराठवाड़ा क्षेत्र में पानी के संकट का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि आघाड़ी वालों ने लोगों की परेशानियों को बढ़ाने के अलावा कोई काम नहीं किया है। वह हमेशा हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। उन्होंने कहा, हमारी सरकार में पहली बार सूखे के खिलाफ ठोस प्रयास शुरू हुए। उन्होंने कहा, ये आघाड़ी वाले सत्ता में आ गए तो आपको बूंद-बूंद पानी के लिए तरसाएंगे। आपसे अनुरोध है कि इन आघाड़ी वालों को घुसने ही मत देना।

--

कांग्रेस ने गरीबों को लूटा

मुंबई के पनवेल में एक अन्य रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन उसने गरीबों को ही लूट लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी की मानसिकता यह सुनिश्चित करने की है कि गरीब प्रगति न करे। उन्होंने कहा, वोट बैंक की राजनीति के मामले में कांग्रेस काफी आगे है, लेकिन वह गरीबों की दुश्मन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को रोकने की बड़ी जिम्मेदारी गरीबों की है। उन्होंने दावा किया कि पिछले 10 वर्षों में पहली बार देश में गरीबों के हालात बदले हैं। पहली बार कोई सरकार 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर लाई है। मोदी ने इस रैली में भी एकजुट रहने का आह्वान करते हुए भीड़ से कहा कि वे भी एक हैं तो सेफ हैं का नारा दोहराएं ताकि समाज को बांटने की कोशिश करने वालों की नींद उड़ जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें