Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीPentagon Announces 425 Million Military Aid to Ukraine Amid Rising Russian Forces

अमेरिका ने यूक्रेन को 42.5 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता दी

पेंटागन ने यूक्रेन को 42.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सैन्य सहायता की घोषणा की है, क्योंकि कीव 10,000 से अधिक उत्तर कोरियाई सैनिकों के साथ रूसी बलों का सामना कर रहा है। इसमें एयर डिफेंस इंटरसेप्टर्स,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 2 Nov 2024 01:16 AM
share Share

वाशिंगटन, एजेंसियां। पेंटागन ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह यूक्रेन को 42.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता भेज रहा है, क्योंकि कीव 10,000 से अधिक उत्तर कोरियाई सैनिकों द्वारा बढ़ाए गए रूसी बलों का सामना करने की तैयारी कर रहा है। रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने पिछले सप्ताह कीव की अपनी यात्रा के दौरान कहा था कि और सहायता आ रही है, और जल्द ही। इस सहायता पैकेज में वे हथियार शामिल हैं जिन्हें मौजूदा अमेरिकी भंडार से निकाला जाएगा, जिसमें नेशनल एडवांस्ड सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम के लिए एयर डिफेंस इंटरसेप्टर, हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम और 155 मिमी आर्टिलरी के लिए गोला-बारूद, और बख्तरबंद वाहन और टैंक-रोधी हथियार शामिल हैं।

यूक्रेन के पूर्वी शहरों पर रूसी मिसाइल हमलों का हमला जारी है, जिसमें खार्किव पर 500 किलोग्राम (1,100 पाउंड) के ग्लाइड बम से हमला भी शामिल है। गुरुवार को एक अपार्टमेंट परिसर में हमला हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें