Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीPassengers Protest at IGI Airport Over SpiceJet Flight Delays and Cancellations

विमान रद्द होने के चलते टी-3 पर यात्रियों का हंगामा

नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की उड़ानों में देरी और रद्दीकरण के कारण यात्रियों ने हंगामा किया। यात्रियों ने कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की और सीआईएसएफ ने स्थिति संभाली। गोवा और खजुराहो की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 Aug 2024 02:01 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर स्पाइसजेट के एक विमान की देरी एवं दूसरे के रद्द होने को लेकर यात्रियों ने हंगामा किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। यात्रियों ने विमानन कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की। सीआईएसएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया। जानकारी के अनुसार आईजीआई एयरपोर्ट से गोवा के लिए विमान संख्या एसजी 8211 को सुबह 9.35 बजे उड़ान भरनी थी। कंपनी की तरफ से पहले इसके समय में बदलाव किया गया और बाद में शाम सात बजे इसके उड़ान भरने की संभावना जताई गई। इसे लेकर यात्रियों ने एयरपोर्ट पर नाराजगी जाहिर करते हुए हंगामा किया।

दूसरी तरफ, विमान संख्या एसजी 8931 को शाम के समय खजुराहो के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन कंपनी ने रद्द कर दिया। इसके चलते यात्रियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए विमानन कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की। एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर यात्रियों की लंबी कतारों को लेकर भी नाराजगी देखने को मिली। कई यात्रियों ने इसकी शिकायत भी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें