Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीPak Court Scolds Punjab Government for Not Naming Chowk After Bhagat Singh

पाकिस्तान : चौक का नाम भगत सिंह नहीं रखने पर कोर्ट ने फटकारा

पाकिस्तान की एक अदालत ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई है कि उसने शादमान चौक का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर नहीं रखा। अदालत ने सरकार को अदालती आदेश का पालन न करने पर जवाब देने का अंतिम मौका दिया। अगली...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Sep 2024 03:44 PM
share Share

लाहौर, एजेंसी। पाकिस्तान की एक अदालत ने शुक्रवार को लाहौर के एक चौराहे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर नहीं रखने को लेकर पंजाब सरकार को फटकार लगाई। अदालत ने कहा कि इस संबंध में अदालती आदेश का अनुपालन नहीं करने पर सरकार के पास जवाब देने के लिए ‘अंतिम मौका है।

शादमान चौक का नाम भगत सिंह के नाम पर रखने के अदालत के आदेश पर पंजाब सरकार द्वारा अमल न किए जाने पर उसके खिलाफ अवमानना कार्यवाही संबंधी याचिका पर सुनवाई हुई। लाहौर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शम्स महमूद मिर्जा ने भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन पाकिस्तान द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार को इस मामले पर जवाब देने का अंतिम मौका दिया। पंजाब के सहायक महाधिवक्ता साद बिन गाजी अदालत में पेश हुए और जवाब देने के लिए और समय मांगा। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि आठ नवंबर तय की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें