Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीOwaisi Urges NDA Government to Support AMU Following Supreme Court Ruling

एनडीए सरकार को एएमयू का समर्थन करना चाहिए: ओवैसी

हैदराबाद में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एनडीए सरकार से सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करने और एएमयू का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह दिन भारत के मुसलमानों के लिए महत्वपूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 Nov 2024 08:38 PM
share Share

हैदराबाद, एजेंसी। एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार कर संस्थान का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने एएमयू के छात्रों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के खुद को शिक्षित करने के अधिकार को बरकरार रखा गया है। ओवैसी ने ‘एक्स पर लिखा कि यह भारत के मुसलमानों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। वर्ष 1967 के फैसले में एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे को खारिज कर दिया गया था जबकि वास्तव में उसका यही दर्जा था। अनुच्छेद 30 में कहा गया है कि अल्पसंख्यकों को अपने शैक्षणिक संस्थानों को उस तरीके से स्थापित करने का अधिकार है जिस तरह वे उचित समझते हैं।

ओवैसी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने एएमयू, जामिया विश्वविद्यालय और यहां तक ​​कि मदरसों को निशाना बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया और पार्टी को अब आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र को एएमयू की सहायता करनी चाहिए क्योंकि यह भी एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें