Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीNPS Vatsalya Scheme Launched to Secure Future of Youth in India

एक हजार रुपये देकर एनपीएस वात्सल्य खाता खुलवाएं

नई दिल्ली, एजेंसी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को 'एनपीएस वात्सल्य' योजना की शुरुआत

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Sep 2024 05:58 PM
share Share

कोट ---- देश में युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो, इसी को ध्यान में रखकर एनपीएस वात्सल्य योजना की शुरुआत की जा रही है। यह योजना अभिभावकों को अवसर उपलब्ध कराएगी कि वो अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए कुछ पैसा इसमें निवेश कर सकें।

- निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त मंत्री

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को 'एनपीएस वात्सल्य' योजना की शुरुआत की। इसके जरिए माता-पिता अपने बच्चे के लिए पेंशन खाता खोलकर उनके भविष्य की नींव मजबूत कर सकेंगे। न्यूनतम 1,000 रुपये देकर वात्सल्य खाता खोला जा सकता है। इसके बाद अंशधारकों को सालाना न्यूनतम 1,000 रुपये का योगदान करना होगा। अधिकतम योगदान की सीमा तय नहीं की गई है।

ऐसे खोलें खाता

माता-पिता अधिकृत बैंकों की शाखाओं में जाकर या ऑनलाइन तरीके से यह खाता खुलवा सकते हैं। आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक ने यह सुविधा शुरू कर दी है। इसके अलावा डाकघर और पेंशन कोष नियामक (पीएफआरडीए) के दफ्तर में भी खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध होगी। या फिर npstrust.org.in पर ऑनलाइन ई-एनपीएस पोर्टल पर जाए और आवश्यक दस्तावेजों को ऑनलाइन आवेदन जमा करें। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन 1800110069 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं या फिर pfrda.org.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कौन खुलवा सकता है

इस योजना के तहत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का खाता उनके माता-पिता या कानूनी संरक्षक खुलवा सकते हैं। वित्त मंत्रालय की तरफ से पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) की निगरानी में यह स्कीम संचालित होगी।

ये दस्तावेज देने होंगे

खाता खोलने के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र, पैन कार्ड व पासपोर्ट देना होगा। अभिभावक को भी केवाईसी के लिए अपने दस्तावेजों के तौर पर आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड व अन्य दस्तावेजों में से मांगे जाने पर कोई भी जमा कर सकते हैं।

18 वर्ष पूरे होने पर क्या

बच्चे की आयु 18 वर्ष पूरी होने पर वात्सल्य खाता अपने-आप नियमित एनपीएस खाते में परिवर्तित हो जाएगा। खाताधारक को रोजगार मिलने पर इस खाते को नियोक्ता के साथ जोड़ा जा सकता है। हालांकि, एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत खोले गए खाते में पेंशन केवल 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर ही आएगी।

निकासी के नियम जल्द

वात्सल्य योजना के तहत खोले गए एनपीएस खातों से निकासी के दिशानिर्देशों को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्द ही इन्हें जारी किया जाएगा।

एनपीएस में कितना रिटर्न

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने वात्सल्य योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि एनपीएस ने बहुत प्रतिस्पर्धी रिटर्न दिया है और यह भविष्य की आय सुनिश्चित करते हुए लोगों को बचत का विकल्प मुहैया कराती है। सीतारमण ने कहा कि एनपीएस ने शेयर, कॉरपोरेट ऋण और सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश पर क्रमशः 14 प्रतिशत, 9.1 प्रतिशत और 8.8 प्रतिशत रिटर्न हासिल किया है।

बॉक्स -----

अटल पेंशन योजना से सात करोड़ लाभार्थी जुड़े

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के अंशधारकों की संख्या लगभग सात करोड़ हो गई है। इस योजना के तहत जमा कुल राशि बढ़कर 35,149 करोड़ रुपये हो गई है। एपीवाई एक कम लागत वाली पेंशन योजना है जो 60 वर्ष की आयु के बाद (अंशधारकों के योगदान के आधार पर) 1,000-5,000 रुपये प्रति माह की न्यूनतम पेंशन की गारंटी देती है। अंशधारक की मृत्यु होने पर उसके जीवनसाथी को उसके जीवनकाल तक वही पेंशन दी जाएगी। अंशधारक और पति/पत्नी दोनों की मृत्यु होने पर पूरी राशि नामित व्यक्ति (नॉमिनी) को दे दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें