विदेश ::: उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की निगरानी की
शब्द : 132 ------------------ सियोल, एजेंसी उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने

शब्द : 132 ------------------ सियोल, एजेंसी उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अमेरिका और दक्षिण कोरियाई सेनाओं के खिलाफ अभ्यास के तौर पर परमाणु हमलों की नकल करने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल प्रणालियों के परीक्षणों की निगरानी की। सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उत्तर कोरिया की आधिकारिक न्यूज एजेंसी ने कहा कि बृहस्पतिवार के परीक्षणों में मोबाइल बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली शामिल थी जो रूस के इस्कैंडर के मॉडल पर आधारित है। इसके अलावा 600 मिलीमीटर के कई रॉकेट लॉन्चर भी थे जिन्हें दक्षिण कोरिया के अधिकारी बैलिस्टिक की श्रेणी में रखते हैं। ये दोनों हथियार उत्तर कोरिया के हथियार प्रणालियों को बढ़ाने की उसकी मुहिम का हिस्सा हैं।
उत्तर कोरिया अपने प्रतिद्वंद्वियों पर उनके संयुक्त सैन्य अभ्यासों के माध्यम से तनाव बढ़ाने का आरोप लगाता रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।