Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNorth Korea Sends 3 000 Soldiers to Russia for Training Amid Ukraine Conflict

उत्तर कोरिया ने 1500 और सैनिक रूस भेजे: दक्षिण कोरिया

दक्षिण कोरिया के खुफिया विभाग ने बताया कि उत्तर कोरिया ने रूस में 3,000 सैनिकों को प्रशिक्षण के लिए भेजा है। हाल ही में 1,500 अतिरिक्त सैनिक भी भेजे गए हैं। ये सैनिक ड्रोन और अन्य उपकरणों पर प्रशिक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 Oct 2024 06:15 PM
share Share
Follow Us on

रूस के सैन्य ठिकानों पर प्रशिक्षण ले रहे उत्तर कोरिया के 3 हजार सैनिक सियोल, एजेंसी। दक्षिण कोरिया के खुफिया विभाग के प्रमुख ने सांसदों को बताया कि उत्तर कोरिया ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में सहयोग के तहत और 1500 सैनिक रूस भेजे हैं। पिछले हफ्ते राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) ने कहा था कि उसने पुष्टि की है कि उत्तर कोरिया ने इस महीने विशेष अभियान बल के 1500 सैनिक रूस भेजे हैं। अब तक रूस भेजे गए 3,000 उत्तर कोरियाई सैनिकों को कई सैन्य ठिकानों में विभाजित किया गया है और वे प्रशिक्षण ले रहे हैं।

एनआईएस के निदेशक चो ताए-योंग ने बुधवार को एक बंद कमरे में संसदीय समिति की बैठक में कहा कि उनकी एजेंसी ने पाया है कि उत्तर कोरिया ने 1,500 अतिरिक्त सैनिकों को रूस भेजा है। अब उन्हें यूक्रेन में युद्ध के मैदानों में तैनात किए जाने से पहले ड्रोन और अन्य उपकरणों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बैठक में भाग लेने वाले सांसद पार्क सनवॉन और ली सेओंग क्वेन ने यह जानकारी दी। पार्क ने चो के हवाले से कहा कि उत्तर कोरिया दिसंबर तक रूस में कुल 10,000 सैनिक भेजने की योजना बना रहा है।

यूरोप और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र पर पड़ेगा प्रभाव : अमेरिका

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि इस बात के सबूत हैं कि उत्तर कोरिया ने सोमवार को रूस में सेना भेजी है। दक्षिण कोरिया के जासूसी प्रमुख ने सांसदों को बताया कि यूक्रेन में युद्ध के मैदानों में तैनात किए जाने से पहले 3,000 उत्तर कोरियाई सैनिक देश में ड्रोन और अन्य उपकरणों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार ऑस्टिन ने बुधवार को कहा, ‘वे वास्तव में क्या कर रहे हैं? यह देखना बाकी है। ये ऐसी चीजें हैं जिन्हें हमें सुलझाने की जरूरत है। ऑस्टिन ने कहा कि अगर सेना रूस की तरफ से यूक्रेन में युद्ध में शामिल होती है, तो यह ‘बहुत गंभीर मुद्दा होगा। उन्होंने कहा कि इसका यूरोप और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र पर प्रभाव पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें