किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया को फिर दी परमाणु हमले की धमकी
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया को परमाणु हमले की धमकी दी। उन्होंने कहा कि युद्ध की स्थिति में वे बिना झिझक हथियारों का उपयोग करेंगे। किम ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया पर उत्तर...
सियोल, एजेंसी। उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन ने सोमवार को एक बार फिर दक्षिण कोरिया को परमाणु हमले की धमकी दी। कहा, अगर युद्ध होता है तो हम बिना किसी झिझक के इन हथियारों का इस्तेमाल करेंगे।
किम बोले, अमेरिका और दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया को युद्ध के लिए उकसाने और कोरियाई प्रायद्वीप में दुश्मनी को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं।
पहले भी दे चुके चेतावनी
किम पहले भी कई बार इस तरह की धमकी दे चुके हैं। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि किम जोंग उन ने अपने नाम पर बने विश्वविद्यालय किम जोंग उन यूनिवर्सिटी ऑफ नेशनल डिफेंस में अपने संबोधन में कहा कि अगर उत्तर कोरिया के खिलाफ सशस्त्र बलों का उपयोग करने का प्रयास किया जाता है तो हम शत्रुओं के खिलाफ अपनी सारी आक्रामक क्षमताओं का उपयोग करेंगे, परमाणु हथियारों का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
गलती न करे
अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने किम जोंग के बयान के बाद चेतावनी दी कि वह इस तरह की गलती न करे। अगर वह परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का प्रयास करता है तो यह किम सरकार के पतन का कारण बनेगा। उत्तर कोरिया को उसके किए कि वो सजा देंगे, जो वह कभी भूल नहीं पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।