समयपूर्व सेवानिवृत्ति से जुड़ा प्रस्ताव विचाराधीन नहीं
नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों की समय से पहले सेवानिवृत्ति से संबंधित कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उन्होंने बताया कि जिन कर्मचारियों ने...
नई दिल्ली, एजेंसी। सरकार ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों की समय से पहले सेवानिवृत्ति से संबंधित कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा को एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि निर्धारित मानदंडों को पूरा करने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के पास केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 2021, अखिल भारतीय सेवा (मृत्यु-सह-सेवानिवृत्ति लाभ) नियम, 1958 आदि के तहत उपलब्ध समय से पहले सेवानिवृत्ति लेने का विकल्प है। सिंह से पूछा गया था कि क्या सरकार केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए समय से पहले सेवानिवृत्ति योजना और इसके कार्यान्वयन के कर्मचारियों पर प्रभाव पर विचार कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।