एनआईए ने प्राध्यापक का हाथ काटने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के उस सदस्य को गिरफ्तार कर लिया जिसने केरल में प्राध्यापक के हाथ काटने के मामले में आरोपी को शरण दी...
नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय जांच एजेंसी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के उस कैडर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया जिसने केरल में एक प्राध्यापक का हाथ काटने के मामले में आरोपी को कथित तौर पर शरण दी थी। एजेंसी के अनुसार, केरल के मुवत्तुपुझा में जुलाई 2010 में सेवानिवृत्त प्राध्यापक टी जे जोसेफ पर हमला करने के बाद फरार हुए आरोपी सवाद को सी शफीर ने शरण दी थी। एजेंसी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘एनआईए जांच से पता चला है कि शफीर खुद पीएफआई के लिए कई हिंसक कृत्यों में शामिल था। प्रवक्ता ने कहा कि 13 साल से फरार सवाद को इस साल जनवरी में कन्नूर से पकड़ा गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।