Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीNeeraj Chopra Leaves 90m Javelin Throw Target to Fate Plans for Diamond League

खेल : एथलेटिक्स - ‘ऊपरवाले पर छोड़ दिया 90 मीटर की दूरी का लक्ष्य : नीरज

पेरिस ओलंपिक में मामूली अंतर से 90 मीटर के लक्ष्य से चूकने वाले नीरज चोपड़ा ने कहा कि वह अब इसे भगवान के भरोसे छोड़ रहे हैं। नीरज ने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता। अब वह डायमंड लीग में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 Aug 2024 11:51 AM
share Share

जेवलिन थ्रो में लगातार दो बार के ओलंपिक पदक विजेता चोपड़ा बोले, मैं बस अच्छी तरह से तैयारी करना चाहता हूं ‘ऊपरवाले पर छोड़ दिया 90 मीटर की दूरी का लक्ष्य : नीरज

पेरिस में आर्क स्पीड अच्छी थी लेकिन लाइन सही नहीं हो पा रही थी। अगर यह सीधी होती तो मैं दो-तीन मीटर दूर निकल सकता था। मैंने एक बार भी नहीं सोचा कि अरशद के थ्रो से बेहतर नहीं किया जा सकता। मेरा दिमाग तैयार था लेकिन शरीर साथ नहीं दे रहा था।

-नीरज चोपड़ा, ओलंपिक पदक विजेता

नई दिल्ली, एजेंसी। पेरिस खेलों में 90 मीटर के अपने लक्ष्य से मामूली अंतर से चूकने वाले लगातार दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने इस लक्ष्य को अब भगवान के भरोसे छोड़ दिया है। नीरज ने पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता। पेरिस में उनके छह में से यह इकलौता वैध प्रयास था।

उनका प्रयास स्वर्ण विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम के ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो से 92.97 मीटर से काफी कम था। नीरज ने निकट भविष्य में अपने 90 मीटर के लक्ष्य के बारे में पूछे जाने पर कहा, अब लगता है कि इस तरह के लक्ष्य को ‘ऊपरवाले पर छोड़ना होगा।

डायमंड लीग में उतरेंगे : ओलंपिक के बाद नीरज ने स्विट्जरलैंड में अभ्यास शुरू कर दिया है। नीरज अब 22 अगस्त को होने वाली डायमंड लीग में प्रतिस्पर्धा करेंगे और फिर ब्रसेल्स में 13-14 सितंबर को डायमंड लीग फाइनल में भाग लेने के बाद अपनी कमर की चोट के बारे में चिकित्सकों से परामर्श लेंगे।

खामियां सुधारने पर काम करूंगा : उन्होंने शनिवार को ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं बस अच्छी तरह से तैयारी करना चाहता हूं। 90 मीटर के बारे में पहले ही बात हो चुकी है, अब मुझे लगता है कि इसे रहने दो। अब मैं दो या तीन प्रतियोगिताओं में अपना 100 प्रतिशत दूंगा और देखूंगा कि क्या होता है। इस दौरान मैं अपनी खामियां सुधारने पर काम करूंगा।

तकनीक बदलने की जरूरत : उन्होंने कहा कि उन्हें तकनीक बदलने की जरूरत है। 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, जब मैं भाले के साथ दौड़ता हूं तो क्रॉस स्टेप लेने पर कमर पर भी काफी दबाव पड़ता है। लेकिन अभी मैं अपनी तकनीक में बदलाव नहीं कर पा रहा हूं। इसके अलावा मेरी भाले की लाइन भी सही नहीं थी। ब्रसेल्स डायमंड लीग के फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए चोपड़ा को डायमंड लीग मीट सीरीज के शीर्ष छह में रहना होगा।

‘खेल शक्ति बनने के लिए प्रतिभा पहचान करने वाले जरूरी

भारत को खेल शक्ति बनने के लिए क्या करने की जरूरत है? इस सवाल पर नीरज ने कहा, विदेशों में प्रतिभाओं की खोज करने वाले अधिक लोग हैं। उदाहरण के लिए, मैंने भाला फेंकना सीखा, मुझे नहीं पता कि कैसे, मुझे यह पसंद आया इसलिए मैंने इसे अपनाया। लेकिन अगर हमारे पास प्रतिभा पहचान करने वाले हो तो हम और अच्छा कर सकते हैं। इसके अलावा हमें सभी खेलों में अच्छा होने की जरूरत है। मुझे लगता है कि पदक तालिका में जो देश शीर्ष (चीन, अमेरिका, जापान) पर हैं, वे विभिन्न क्षेत्रों में शक्तिशाली देश हैं।''

उन्होंने कहा, उम्मीद है कि हम अगले ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, हमें और अधिक कोचों की भी जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें