Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीNCP Chief Sharad Pawar No Interest in CM Post Focus on Changing Government

एनसीपी (एसपी) से कोई भी सीएम उम्मीदवार नहीं : शरद पवार

शरद पवार ने कहा कि उनकी पार्टी का कोई भी नेता मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनने के लिए इच्छुक नहीं है। उनकी पार्टी राज्य में सरकार बदलने पर ध्यान दे रही है। एमवीए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 Aug 2024 03:09 PM
share Share

पुणे, एजेंसी। एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी का कोई भी नेता मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनने के लिए इच्छुक नहीं है। इसके बजाय उनकी पार्टी राज्य में सरकार बदलने की ओर ध्यान दे रही है। एनसीपी प्रमुख ने यह बात शिवसेना (यूबीटी) द्वारा विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) पर मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने का दबाव बनाए जाने के बीच कही है। शरद पवार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एमवीए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर 27 अगस्त को बैठक होगी। उन्होंने बताया कि पहले यह बैठक 20 अगस्त को होनी थी, लेकिन ठाणे जिले के बदलापुर में एक स्कूल में दो नाबालिग लड़कियों के साथ हुए कथित यौन शोषण के कारण इसे टाल दिया गया था। शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले एमवीए द्वारा मुख्यमंत्री पद का चेहरा पेश करने पर जोर दिए जाने, जबकि कांग्रेस द्वारा इस मुद्दे पर अलग रुख अपनाने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए पवार ने कहा, जहां तक मेरी पार्टी का सवाल है तो हमारे किसी भी नेता को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। हम सिर्फ सरकार बदलना चाहते हैं। हम एक ही मंच पर (अन्य एमवीए सहयोगियों के साथ) रहकर राज्य के लोगों को बेहतर प्रशासन देना चाहते हैं।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पवार ने कहा, जहां तक ​​मेरी बात है, मैं सवालों के घेरे में नहीं हूं। इसीलिए अब इस मुद्दे (मुख्यमंत्री पद के चेहरे का) को उठाने की कोई जरूरत नहीं है। आज लोग विकल्प चाहते हैं और हमें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि उन्हें वह विकल्प कैसे उपलब्ध कराया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें