Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNCP Announces 11 Candidates for Delhi Assembly Elections Ahead of February Polls

एनसीपी ने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनसीपी ने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। पार्टी ने मुलायम सिंह को बादली से, बुराड़ी से रतन त्यागी, चांदनी चौक से खालिद उर रहमान, बल्लीमारान से मोहम्मद हारुन और ओखला...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 Dec 2024 04:22 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी, अजीत पवार गुट) भी हिस्सा लेने जा रही है। शनिवार को पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में पार्टी द्वारा कुछ अन्य विधानसभा सीटों पर भी प्रत्याशी उतारे जाएंगे। जानकारी के अनुसार, एनसीपी ने बादली से मुलायम सिंह को दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव के खिलाफ टिकट दिया है। बुराड़ी से रतन त्यागी, चांदनी चौक से खालिद उर रहमान, बल्लीमारान से मोहम्मद हारुन और ओखला से इमरान सैफी को उम्मीदवार बनाया गया है। छतरपुर से नरेंद्र तंवर, गोकुलपुरी से जगदीश भगत, मंगोलपुरी से खेम चंद, लक्ष्मी नगर से नमहा, सीमापुरी से राजेश लोहिया और संगम विहार से कमर अहमद को पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव अगले वर्ष फरवरी में होने की उम्मीद है। इसके लिए जनवरी के पहले सप्ताह में चुनाव आयोग तारीख का ऐलान कर सकता है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने अब तक 47 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की है। वहीं, भाजपा भी जल्द ही अपने उम्मीदवार घोषित कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें