थेरपी सेंटर में बच्चे को अगरबत्ती से जलाया
शब्द 125 ठाणे, एजेंसी। नवी मुंबई में ऑटिज्म थेरपी सेंटर में चार साल के
ठाणे, एजेंसी। नवी मुंबई में ऑटिज्म थेरपी सेंटर में चार साल के बच्चे को अगरबत्ती से जला दिया। इस मामले में नवी मुंबई पुलिस ने सेंटर की दो महिला कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सहायक पुलिस निरीक्षक किशोर खड़के ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चे के पिता की शिकायत पर एनआरआई सागरी पुलिस स्टेशन में किशोर न्याय अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। दो साल से सेंटर पर बच्चे की थेरपी चल रही थी। करीब 32 वर्षीय आरोपी महिलाओं ने पिछले हफ्ते बच्चे को अगरबत्ती से जला दिया था। बच्चे ने माता-पिता को चोटों के बारे में बताया, जिसके बाद शिकायत दर्ज की गई। खड़के ने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।