शिवराज लैंगिक हिंसा के विरुद्ध शुरू करेंगे अभियान
- राष्ट्रीय अभियान ‘नई चेतना-पहल बदलाव की सोमवार को शुरू होगा नई दिल्ली, विशेष
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को लैंगिक हिंसा के विरुद्ध एक राष्ट्रीय अभियान ‘नई चेतना-पहल बदलाव की के तीसरे संस्करण का शुभारंभ करेंगे। ग्रामीण विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि लैंगिक हिंसा खत्म करने की दिशा में सरकार का यह सामूहिक प्रयास कार्यक्रम एक माह तक चलेगा।
इस अभियान का आयोजन ग्रामीण विकास मंत्रालय के तत्वावधान में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कर रहा है। अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में नौ मंत्रालय और विभाग हिस्सा लेंगे। इनमें महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, गृह मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, युवा मामले और खेल मंत्रालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और न्याय विभाग शामिल हैं।
नई चेतना अभियान का उद्देश्य जमीनी स्तर पर पहल के माध्यम से लैंगिक हिंसा के खिलाफ जागरूकता बढ़ाना और लक्षित कार्रवाई को बढ़ावा देना है। अपनी स्थापना के बाद से, नई चेतना ने देशभर में लाखों लोगों को संगठित किया है। इससे लैंगिक समानता और महिला सशक्तीकरण के लिए एक महत्वपूर्ण आंदोलन को बढ़ावा मिला है। पहला संस्करण 3.5 करोड़ लोगों तक पहुंचा था। दूसरे संस्करण में 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 5.5 करोड़ प्रतिभागियों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।