पहली बार सौर मंडल से बाहर दिखी कार्बन डाइऑक्साइड
नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने पहली बार हमारे सौर मंडल के बाहर एचआर 8799 तारे के चारों ओर घूमते चार ग्रहों पर कार्बन डाइऑक्साइड की मौजूदगी की पुष्टि की है। यह खोज अन्य ग्रह प्रणालियों को समझने...

न्यूयॉर्क, एजेंसी। नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने पहली बार हमारे सौर मंडल के बाहर किसी ग्रह पर कार्बन डाइऑक्साइड की सीधी झलक दिखाई है। यह खोज 130 प्रकाश-वर्ष दूर स्थित एचआर 8799 नामक तारे के चारों ओर घूमने वाले चार विशाल ग्रहों में की गई है। यह खोज ‘द एस्ट्रोफिजिकल जर्नल में प्रकाशित हुई है।
वैज्ञानिकों के अनुसार, इन ग्रहों में भारी तत्व, जैसे कार्बन, ऑक्सीजन और लोहे की मौजूदगी दर्शाती है कि ये बृहस्पति और शनि की तरह धीरे-धीरे ठोस कोर बनाकर विकसित हुए हैं। यह खोज इसलिए खास है क्योंकि इससे यह साबित हुआ है कि टेलीस्कोप न केवल तारों की रोशनी से ग्रहों के वायुमंडल की जानकारी निकाल सकता है, बल्कि उसे सीधे देख और विश्लेषण भी कर सकता है।
वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस तरह की खोजें हमारे सौर मंडल की तुलना में अन्य ग्रह प्रणालियों को समझने में मदद करेंगी। इसके अलावा, टेलीस्कोप की अत्याधुनिक तकनीक से अब और भी अधिक ग्रहों के वायुमंडल की विस्तृत जांच संभव होगी। इससे पृथ्वी जैसे ग्रहों की उत्पत्ति और उन पर जीवन की संभावनाओं को समझने में भी सहायता मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।