सुपरकंप्यूटर ब्रह्मांड के रहस्य सुलझाएगा
नासा एक नए सुपरकंप्यूटर पर काम कर रहा है, जो ब्रह्मांड के रहस्यों को सुलझाने में मदद करेगा। यह कंप्यूटर सूर्य की गतिविधियों और अंतरिक्ष यात्रा के डिजाइनों पर काम करेगा। इसके उपयोग से आर्टेमिस-2 मिशन...
न्यूयॉर्क, एजेंसी। नासा एक नए सुपरकंप्यूटर के विकास पर काम कर रहा है। यह ब्रह्मांड के कई अनसुलझे रहस्यों को सुलझाने में मदद कर सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ये कंप्यूटर सूर्य की गतिविधियों, मौसम और अंतरिक्ष यात्रा के लिए आवश्यक डिजाइनों पर काम करने में भी मदद करेगा। ये परियोजनाएं नासा को ब्रह्मांड की बेहतर समझ और भविष्य के मिशनों की तैयारी में मदद करती हैं। इसके उपयोग से आर्टेमिस-2 मिशन के लिए परीक्षण उड़ान की तैयारी की जा सकती है। शुरुआती परीक्षणों में इस सुपरकंप्यूटर ने रॉकेट के लॉन्च के दौरान उत्पन्न ध्वनि और दबाव की समस्याओं का सिमुलेशन किया है। इस सिमुलेशन से 400 टेराबाइट डाटा प्राप्त हुआ, जिससे यह पता चला कि ध्वनि दमन प्रणाली प्रभावी है, लेकिन पानी और गैसों के आपसी प्रभाव से समस्याएं हो सकती हैं। इस डाटा की मदद से रॉकेट के लॉन्च प्लेटफॉर्म को दोबारा डिजाइन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।