Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीMumbai Stock Market Declines as IT Shares Profit Booking Hits Sensex

आईटी शेयरों में तेज मुनाफावसूली

मुंबई के शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स 131 अंक गिरकर 82,948.23 पर बंद हुआ। निवेशकों ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर के निर्णय से पहले मुनाफावसूली की। निफ्टी भी 41 अंक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Sep 2024 12:48 PM
share Share

मुंबई, एजेंसी। स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही और सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों में मुनाफावसूली से बीएसई सेंसेक्स 131 अंक टूटकर रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गया। निवेशकों ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय से पहले मुनाफावसूली को तरजीह दी। सेंसेक्स 131.43 अंक टूटकर 82,948.23 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 246.72 अंक चढ़कर नए शिखर 83,326.38 अंक पर पहुंच गया था।

निफ्टी भी 41 अंक की गिरावट के साथ 25,377.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 63.65 अंक की बढ़त के साथ अपने अबतक के उच्चतम स्तर 25,482.20 अंक तक चला गया था।

फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की बैठक में नीतिगत दर में कटौती के निर्णय की उम्मीद से वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। बाजार नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की उम्मीद कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें