Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMumbai Court Sends New India Cooperative Bank GM to Police Custody in 122 Crore Fraud Case

गबन मामला : सहकारी बैंक के जीएम को 21 तक पुलिस हिरासत में भेजा

मुंबई की एक अदालत ने न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के जीएम हितेश मेहता को 122 करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में 21 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। आर्थिक अपराध शाखा ने उन्हें और एक अन्य आरोपी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 Feb 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
गबन मामला : सहकारी बैंक के जीएम को 21 तक पुलिस हिरासत में भेजा

मुंबई, एजेंसी। मुंबई की एक अदालत ने रविवार को न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक (जीएम) और लेखा प्रमुख हितेश मेहता को बैंक से 122 करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी के एक मामले में 21 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मेहता और मामले के एक अन्य आरोपी धर्मेश पौन को अवकाशकालीन अदालत में पेश किया। अदालत ने मामले की आगे की जांच के लिए उन्हें 21 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस के अनुसार, बैंक के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवर्षि घोष ने शुक्रवार को मध्य मुंबई के दादर पुलिस थाने में मेहता और अन्य के खिलाफ बैंक के धन के कथित दुरुपयोग के सिलसिले में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर, पुलिस ने शनिवार तड़के मामला दर्ज किया और जांच ईओडब्ल्यू को सौंप दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें