आज कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। तिहाड़ जेल से शुक्रवार शाम बाहर निकले मनीष सिसोदिया शनिवार सुबह 11 बजे पार्टी मुख्यालय जाकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। भाजपा पर आरोप लगाते हुए संदीप पाठक ने कहा कि...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। तिहाड़ जेल से शुक्रवार शाम बाहर निकले मनीष सिसोदिया शनिवार सुबह 11 बजे पार्टी मुख्यालय जाकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इससे पहले सुबह 9 बजे वह राजघाट जबकि 10 बजे मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे। आप पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि पिछले 2 साल से भाजपा आम आदमी पार्टी के साथ सांप-सीढ़ी का खेल खेल रही है । उनकी साजिश है कि किसी भी तरीके से अरविंद केजरीवाल और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जेल में बंद रख पार्टी को तोड़ा जाए। मनीष सिसोदिया को केन्द्र सरकार ने 17 महीनों तक जेल के अंदर बंद रखा। लेकिन जमानत मिलने के बाद शुक्रवार शाम को वह जेल से बाहर आ गए हैं।
संदीप पाठक ने कहा कि मनीष सिसोदिया को जमानत देते समय सुप्रीम कोर्ट ने बड़े स्पष्ट तरीके से कहा है कि आप जनता के साथ सांप सीढ़ी का खेल नहीं खेल सकते। अभी तक केस का ट्रायल भी शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि जेल से बाहर आकर मनीष सिसोदिया स्वतंत्र रूप से अपना काम कर सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने उनके काम पर कोई रोक नहीं लगाई है। मनीष सिसोदिया के बाद जल्द ही अरविंद केजरीवाल जी भी जेल से बाहर आएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।