Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsManish Sisodia Promises to Protect Slums Amid Notices of Demolition in Gandhinagar

गरीबों को बेघर कर रही भाजपा: मनीष

मनीष सिसोदिया ने गांधीनगर की झुग्गी-बस्तियों में जाकर लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भाजपा गरीबों को बेघर कर रही है और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में कोई भी झुग्गी नहीं टूटेगी। उन्होंने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 Oct 2024 05:49 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया रविवार को गांधीनगर की झुग्गी-बस्तियों में लोगों से मिलने पहुंचे। वहां लोगों ने उन्हें बताया कि बीते 15 दिनों में सैकड़ों झुग्गियों को तोड़ने के लिए नोटिस भेजे गए हैं। इसके बाद सिसोदिया ने ऐसे परिवारों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिया कि किसी भी हालत में अरविंद केजरीवाल इन झुग्गियों को टूटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा गरीबों को बेघर कर रही है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये परिवार इस जगह पर 80 साल से भी अधिक समय से रह रहे हैं। अधिकांश परिवारों की दो से तीन पीढ़ियां यहीं रही हैं। किसी महिला का पति नहीं है तो किसी के घर में शादी होने वाली है। ऐसे में इन्हें बेघर किया गया तो वह कहां जाएंगे। भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला था ताकि वो गरीबों के लिए ना लड़ पाएं, लेकिन वह जेल से बाहर आ चुके हैं और गरीबों की लड़ाई लड़ेंगे। उनके रहते एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें