Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीMajor Security Operation Launched Against Terrorists in Poonch and Rajouri Jammu-Kashmir

पुंछ-राजौरी में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी

- सैन्य अधिकारी ने डोडा का दौरा किया - आतंकियों की तलाश में ड्रोन और

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 Oct 2024 07:09 PM
share Share

मेंढर/जम्मू, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ और राजौरी के विभिन्न स्थानों पर आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों का व्यापक तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि आतंकियों की तलाश के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है। सुरक्षा बलों ने ड्रोन और खोजी कुत्तों को भी तैनात किया है। अधिकारियों ने बताया कि कुछ आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गुरसाई टॉप इलाके के मोहरी शाहस्तर में पुलिस और सेना ने बुधवार देर रात संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जंगल की ओर बढ़ रहे आतंकवादियों को ललकारा। इसके बाद उनके बीच कुछ देर तक गोलीबारी हुई।

तड़के तलाशी अभियान शुरूः

अधिकारियों ने बताया कि राजौरी जिले में तीन संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने शद्र शरीफ क्षेत्र के कुंदन और आसपास के गांवों में घेराबंदी कर गुरुवार तड़के तलाशी अभियान शुरू किया।

डोडा में सुरक्षा स्थिति की समीक्षाः

जम्मू के ‘व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने डोडा का दौरा कर सुरक्षा स्थिति और परिचालन तैयारियों की समीक्षा की। इस जिले में हाल के दिनों में कई आतंकी घटनाएं हुई हैं। व्हाइट-नाइट कोर ने ‘एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल सचदेवा ने काउंटर-इंसर्जेंसी फोर्स डेल्टा के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के साथ सुरक्षा स्थिति और परिचालन तैयारियों की समीक्षा के लिए डोडा के सोहांडा का दौरा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें