Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMajor Alcohol Smuggling Operation Disrupted in Navi Mumbai 495 Bottles Seized

महाराष्ट्र में ‘सीमेंट मिक्सर से निकलीं शराब की बोतलें

नवी मुंबई में एक सीमेंट मिक्सर वाहन में छिपाई गई शराब की 495 बोतलें जब्त की गईं। महाराष्ट्र आबकारी विभाग ने बताया कि ये शराब अवैध रूप से गोवा से ले जाई जा रही थी, जिसका मूल्य 34.39 लाख रुपये है। वाहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 Feb 2025 01:34 PM
share Share
Follow Us on
महाराष्ट्र में ‘सीमेंट मिक्सर से निकलीं शराब की बोतलें

ठाणे, एजेंसी। नवी मुंबई में एक ‘सीमेंट मिक्सर वाहन के भीतर छिपाकर रखी गई शराब की बोतलें जब्त की गई हैं। महाराष्ट्र आबकारी विभाग ने बताया कि शराब को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। इनका मूल्य 34.39 लाख रुपये है और यह भारत में निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) है।

राज्य आबकारी विभाग की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार तड़के बेलापुर रोड पर जाल बिछाया। अधिकारियों ने देर रात लगभग सवा एक बजे एक सीमेंट मिक्सर वाहन को इस क्षेत्र में पहुंचते देखा और रोक लिया। ठाणे के राज्य आबकारी अधीक्षक प्रवीण तांबे ने बताया कि उन्हें वाहन में छुपाए गए आईएमएफएल के 495 डिब्बे मिले। उन्होंने कहा कि गोवा में निर्मित शराब को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। अधिकारियों ने शराब के डिब्बों और वाहन को जब्त कर लिया। वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और तस्करी अभियान में शामिल ट्रांसपोर्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें