Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीLightning Strikes Chhattisgarh Training Center Claims Lives of Two CRPF Jawans

दंतेवाड़ा में बिजली गिरने से दो जवान शहीद

शब्द 200 प्रयागराज और साहिबगंज के रहने वाले थे दोनों जवान दंतेवाड़ा, एजेंसी। छत्तीसगढ़

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Sep 2024 01:19 PM
share Share

प्रयागराज और साहिबगंज के रहने वाले थे दोनों जवान दंतेवाड़ा, एजेंसी। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में अर्धसैनिक बल के नक्सल विरोधी प्रशिक्षण केंद्र पर शुक्रवार को बिजली गिर गई। इस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवानों की मौत हो गई। कांस्टेबल महेंद्र कुमार प्रयागराज-यूपी और एस साहूत आलम साहिबगंज-झारखंड के रहने वाले थे। पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना अपराह्न करीब 3 बजे हुई। घटना के समय जिले के बारसूर थाना क्षेत्र में प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण सत्र चल रहा था। सीआरपीएफ की 111वीं बटालियन के कांस्टेबल महेंद्र कुमार और एस साहूत आलम बिजली गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि दोनों को एंबुलेंस से दंतेवाड़ा अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक जवानों के परिवारों को इस त्रासदी के बारे में सूचित कर दिया गया है।

गुरुवार को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पड़ोसी बीजापुर जिले में बिजली गिरने की इसी तरह की घटना में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई। सीआरपीएफ को नक्सल विरोधी अभियानों के लिए दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों सहित दक्षिण बस्तर में बड़े पैमाने पर तैनात किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें