Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीLabor Minister Advocates Social Security Registration for Workers on E-Commerce Platforms

श्रमिकों का श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराएं ई-कॉमर्स कंपनियां: मांडाविया

केंद्रीय श्रम मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ई-कॉमर्स कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। सरकार का लक्ष्य सभी श्रमिकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Sep 2024 05:02 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बुधवार को श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा को लेकर आठ ई- प्लेटफॉर्म से जुड़े हितधारकों (प्रतिनिधियों) के साथ बैठक की। मंत्री ने कहा कि आपके यहां कार्यरत सभी श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा के लिए उनका विभाग के ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी है। ऐसे में ई-कॉमर्स कंपनियां तीन महीने के अंदर शत-प्रतिशत श्रमिकों का पंजीकरण करा लें। मंत्री ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि हर क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए। यह तभी संभव है, जब कार्यरत सभी श्रमिकों का डाटा विभाग के पास उपलब्ध होगा। इसके लिए जरूरी है कि ई-कॉमर्स सेक्टर में काम कर रही कंपनियां अपने यहां पर सेवारत हर कर्मचारी का पंजीकरण कराएं। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रतिनिधियों की राय को जानने के लिए एक कमेटी बनाई जाए, जिससे कि वो अपनी बात भी कमेटी के समान रख सकें। कमेटी श्रमिकों के हितों में एक सामाजिक सुरक्षा का ढांचा तैयार करने का काम करेगी। बैठक में नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल (एनसीएस) से जुड़ी सेवाओं के बारे में भी चर्चा की गई। मंत्री ने बैठक में शामिल ई-कॉमर्स कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि आपके जो भी खाली पद हैं या जिस तरह के रोजगार के अवसर खाली है, उनकी सूची बनाकर पोर्टल पर उपलब्ध करा दी जाए, जिससे कि युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर खोजने में मदद मिल सके। बैठक में स्विगी, इंस्टा मार्ट, जैमेटो, अमेजॉन , पोर्टर, उबर, ओला समेत अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें