किरेन रिजिजू ने निजामुद्दीन दरगाह पर चादर चढ़ाई
केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने निजामुद्दीन औलिया दरगाह पर चादर चढ़ाई। यह ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के लिए किया गया। प्रधानमंत्री मोदी के संदेश के साथ, उन्होंने सभी के बेहतर...
नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को दिल्ली में निजामुद्दीन औलिया दरगाह पर चादर चढ़ाई। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चादर चढ़ाने के लिए अजमेर शरीफ दरगाह की यात्रा से पूर्व उन्होंने निजामुद्दीन का दौरा किया।
किरेन रिजिजू ने पत्रकारों से कहा, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दी गई चादर चढ़ाने के लिए अजमेर शरीफ रवाना होने से पहले मैंने सोचा कि सबसे पहले निजामुद्दीन दरगाह जाना अच्छा रहेगा। इसीलिए मैं यहां आया हूं। मैंने सभी के बेहतर भविष्य के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि वह देश में भाईचारे और शांति पर प्रधानमंत्री मोदी का संदेश लेकर अजमेर शरीफ जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने पुष्टि की कि वह शनिवार को सुबह 11 बजे अजमेर शरीफ में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से चादर चढ़ाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।