किरेन रिजिजू ने प्रधानमंत्री की ओर से अजमेर शरीफ दरगाह में चादर चढ़ाई
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को पीएम मोदी की ओर से अजमेर शरीफ दरगाह में चादर चढ़ाई। उन्होंने सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार पर चादर चढ़ाने के बाद प्रधानमंत्री का संदेश पढ़ा। इस दौरान...
जयपुर, एजेंसी। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अजमेर शरीफ दरगाह में चादर चढ़ाई। उर्स के अवसर पर सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार पर चादर चढ़ाने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री की ओर से संदेश भी पढ़ा। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान दरगाह का वेब पोर्टल और तीर्थयात्रियों के लिए ‘गरीब नवाज ऐप भी लॉन्च किया।
रिजिजू ने चादर चढ़ाने के बाद पत्रकारों से कहा, मैं प्रधानमंत्री मोदी की चादर लेकर दरगाह आया हूं। मुझे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह आने का सौभाग्य मिला है। मैंने शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा, अजमेर दरगाह का संदेश पूरी दुनिया को जाता है। प्रधानमंत्री की चादर पेश करने के साथ ही मैंने उनका संदेश भी पढ़ा। केंद्रीय मंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि हर संप्रदाय और हर धर्म को एक साथ आना चाहिए और देश, समाज व विश्व शांति के लिए मिलकर काम करना चाहिए। इस अवसर पर दरगाह समिति के प्रतिनिधि, खादिम और अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।