Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीKiren Rijiju Launches Six Initiatives Under 100-Day Achievements of Parliamentary Ministry

रिजिजू ने मंत्रालय की डिजिटल पहलों का शुभारंभ किया

नई दिल्ली में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने मंत्रालय की 100 दिवसीय उपलब्धियों के तहत छह पहलों का शुभारंभ किया। इनमें राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन 2.0, नेवा मोबाइल ऐप 2.0, अधीनस्थ विधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Sep 2024 10:54 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को अपने मंत्रालय की 100 दिवसीय उपलब्धियों के तहत छह पहलों का शुभारंभ किया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के अनुसार, रिजिजू ने राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन 2.0, नेवा मोबाइल ऐप संस्करण 2.0, अधीनस्थ विधान प्रबंधन प्रणाली (एसएलएमएस), परामर्शदात्री समिति प्रबंधन प्रणाली (सीसीएमएस), एनवाईपीएस पोर्टल 2.0 और एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) के लिए एनवाईपीएस का शुभारंभ किया।

नेवा 2.0 के उन्नत संस्करण में कई उन्नत विशेषताएं शामिल हैं, जिनमें अधिक उपयोगकर्ता-अनुकूल इंटरफेस और राज्य विधानसभाओं की विधायी प्रक्रियाओं के साथ बेहतर एकीकरण शामिल है।

परामर्शदात्री समिति प्रबंधन प्रणाली (सीसीएमएस) से संबंधित पोर्टल की परिकल्पना और डिजाइन तीन हितधारकों- सांसदों, केंद्रीय मंत्रालयों और संसदीय मामलों के मंत्रालय को एक ही मंच पर लाने के लिए किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें