Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीKiren Rijiju Highlights JPC s 1 2 Crore Recommendations on Waqf Amendment Bill

वक्फ विधेयक पर कुछ लोग गलत जानकारी फैला रहेः किरेन रिजिजू

- केंद्रीय मंत्री ने जेपीसी को मिली करोड़ों प्रतिक्रियाओं की सराहना की पुणे, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Sep 2024 08:33 PM
share Share

पुणे, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को करोड़ों की संख्या में सिफारिशें मिली हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग विधेयक के बारे में गलत जानकारी फैला रहे हैं। सूत्रों ने रविवार को कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार कर रही संसदीय समिति को ई-मेल के जरिये 1.2 करोड़ प्रतिक्रियाएं मिली हैं। भाजपा नेता जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली जेपीसी को दस्तावेजों के साथ 75 हजार प्रतिक्रियाएं मिली हैं, जिसमें अपने-अपने दृष्टिकोण का समर्थन किया गया है। रिजिजू ने एक कार्यक्रम से इतर बातचीत में कहा, किसी ने यह नहीं सोचा था कि जेपीसी को करोड़ों सिफारिशें मिलेंगी। अगर 1,000 सिफारिशें या अभिवेदन भी मिलें, तो हम इसे बड़ी संख्या मानते थे।

संपत्तियों के प्रबंधन में सुधार करना उद्देश्य

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि इस विधेयक के बारे में कुछ भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है। कुछ लोग झूठ फैला रहे हैं कि मुस्लिमों की संपत्ति सरकार ले लेगी। कोई भी हिंदू, बौद्ध, ईसाई या सिख किसी की जमीन नहीं छीनने जा रहा है। विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में सुधार करना है। उन्होंने कहा कि कई मुस्लिम संगठनों ने विधेयक का समर्थन किया है क्योंकि उनका मानना ​​है कि वक्फ संपत्तियों का उपयोग समुदाय से संबंधित कार्यों के लिए किया जाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें