कारगिल में बर्फबारी के चलते तीन दिन स्कूल बंद
कारगिल, एजेंसी। लद्दाख और आसपास के इलाकों में रविवार को लगातार दूसरे दिन

कारगिल, एजेंसी। लद्दाख और आसपास के इलाकों में रविवार को लगातार दूसरे दिन बर्फबारी हुई। इसके चलते कारगिल में सामान्य जनजीवन काफी प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने खराब मौसम के कारण अगले तीन दिनों के लिए सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है।
मिली जानकारी के अनुसार कारगिल शहर में लगभग छह इंच बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि खंगराल सहित आसपास के कई क्षेत्रों में दो फीट बर्फबारी हुई। स्थानीय प्रशासन ने रविवार को जिले भर में बर्फ हटाने के कार्यों और आवश्यक सेवाओं की बहाली को लेकर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान अधिकारियों को नुकसान के आकलन का निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।