जामिया के पीएचडी छात्र को यूरोपीय परियोजना का ऑफिसर नियुक्त किया गया
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पीएचडी शोधार्थी प्रखर श्रीवास्तव को यूरोपीय संघ द्वारा वित्तपोषित लोनली-ईयू प्रोजेक्ट में ओपन साइंस ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इस परियोजना का उद्देश्य सामाजिक अलगाव और...
नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मनोविज्ञान विभाग में पीएचडी शोधार्थी प्रखर श्रीवास्तव को यूरोपीय संघ द्वारा वित्तपोषित लोनली-ईयू प्रोजेक्ट के लिए ओपन साइंस ऑफिसर नियुक्त किया गया है। होराइजन यूरोप द्वारा समर्थित 30 लाख यूरो अनुदान राशि की इस पहल का उद्देश्य पूरे यूरोप में सामाजिक अलगाव एवं एकाकीपन को समझना, आकलन करना और कम करना है। इसका एक प्रमुख परिणाम सामाजिक अलगाव और एकाकीपन (एसआईएल) नेटवर्क यूरोप होगा जो सरकारों, शोधार्थियों और संगठनों को दीर्घकालिक समाधान को चालू रखने के लिए एकजुट करने वाला एक मंच है। प्रखर श्रीवास्तव लोनली-ईयू परियोजना के अंदर एबीएसएल की ओपन साइंस पहल का नेतृत्व करेंगे। वह भी यह सुनिश्चित करेंगे कि शोध पारदर्शी, सुलभ और प्रभावशाली हो। उनकी जिम्मेदारियों में शोध डाटा प्रबंधन दिशा-निर्देश विकसित करना, दक्षता के लिए कार्यप्रवाह को सुव्यवस्थित करना और उपलब्ध प्रकाशनों को बढ़ावा देना शामिल है। वह डाटा गोपनीयता प्रोटोकॉल की देखरेख भी करेंगे। प्रखर जामिया मिल्लिया इस्लामिया में प्रो. समीना बानो के मार्गदर्शन में पीएचडी कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।