गाजा में दो इजरायली बंधकों के शव बरामद
इजरायल के रक्षा मंत्री ने बताया कि गाजा से दो बंधकों के शव बरामद किए गए हैं। योसेफ अल जायदानी और उनके बेटे हमजा के शव 7 अक्तूबर को हमास के हमले के दौरान बंदी बनाए गए थे। इस वापसी के साथ इजरायल और हमास...
तेल अवीव, एजेंसी। इजरायल के रक्षा मंत्री ने बुधवार को कहा कि सैनिकों ने गाजा से दो और बंधकों के शव बरामद किए हैं। योसेफ अल जायदानी और उनके बेटे हमजा के शव एक ऑपरेशन में बरामद किए गए। रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने इस बारे में अधिक विवरण नहीं दिया। 7 अक्तूबर, 2023 को हमास के हमले के दौरान इन लोगों को बंदी बना लिया गया था। इन दोनों शवों की वापसी ऐसे समय में हुई है जब इजरायल और हमास युद्धविराम समझौते पर विचार कर रहे हैं।
इसके तहत शेष 100 बंधकों को मुक्त किया जाएगा और गाजा में लड़ाई को रोका जाएगा। इजरायल का मानना है कि शेष बंधकों में से एक तिहाई की मौत हो चुकी है। इन शवों की वापसी से इजरायल पर समझौते पर आगे बढ़ने का दबाव बढ़ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।