सीरिया में दो इज़रायली हवाई हमले, 15 लोग मारे गए
सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, इज़रायल ने दमिश्क के पश्चिमी इलाकों और उपनगरों पर हवाई हमले किए, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए। इमारतें नष्ट होने से गंभीर नुकसान हुआ।...
दमिश्क, एजेंसियां। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा कि इज़रायल ने गुरुवार को दमिश्क के पश्चिमी इलाके और राजधानी के एक उपनगर पर कम से कम दो हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम 15 लोग मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए। सना समाचार एजेंसी ने कहा कि दमिश्क के माज़ेह इलाके और राजधानी के उत्तर-पश्चिम में कुद्सया के उपनगर पर हवाई हमलों में दो इमारतें नष्ट हो गईं। माज़ेह में घटनास्थल पर मौजूद एक पत्रकार ने कहा कि बेसमेंट पर मिसाइल गिरने से पांच मंजिला इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। इज़रायली सेना ने कहा कि उसने सीरिया में इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूह के बुनियादी ढांचे के स्थलों और कमांड सेंटरों पर हमला किया है, और आतंकवादी संगठन के कमांड सेंटर और उसके गुर्गों को काफी नुकसान पहुँचाया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।