संयुक्त आयोग बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे ईरान के विदेश मंत्री
नई दिल्ली में ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची 20वीं संयुक्त आयोग बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक भारत-ईरान मैत्री संधि की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित की जा रही है, जिसमें दोनों देशों के बीच...

नई दिल्ली, एजेंसी। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची भारत के साथ 20वीं संयुक्त आयोग बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। ईरान के विदेश मंत्री नई दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर हैं। मंत्रालय के मुताबिक, भारत-ईरान मैत्री संधि पर हस्ताक्षर की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित संयुक्त आयोग की बैठक में दोनों देशों के बीच आपसी हितों के मुद्दों और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए आगे के रास्ते की समीक्षा की जाएगी। अपनी यात्रा के दौरान अराघची आठ मई को हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।