ईरान ने इजरायली जहाज पर हमला किया : नेतन्याहू

येरुशलम, एजेंसी इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को ईरान पर आरोप लगाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 1 March 2021 06:30 PM
share Share

येरुशलम, एजेंसी

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को ईरान पर आरोप लगाया कि उसने पिछले हफ्ते ओमान की खाड़ी में उनके मालवाहक जहाज पर हमला किया। उन्होंने कहा कि यह वास्तव में ईरान की कार्रवाईहै।

नेतन्याहू ने इजरायल का सबसे बड़ा दुश्मन ईरान को बताया और कहा कि मैं इसे रोकने के लिये प्रतिबद्ध हूं। हम पूरे क्षेत्र में हमले कर रहे हैं।

बता दें कि शुक्रवार को ओमान की खाड़ी में एमवी हेलियोस रे पर संदेहास्पद परिस्थिति में विस्फोट हुआ जब वह सिंगापुर जा रहा था। अमेरिकी रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट से चालक दल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था, लेकिन जहाज में चार छेद हो गए थे।

बाद में रविवार को जहाज की मरम्मत के लिए दुबई के बंदरगाह लाया गया था। धमाके से पहले जहाज ने कई बंदरगाहों पर कारें उतारी थीं। हाल के दिनों में इजरायल के रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख दोनों ने संकेत दिये थे कि वे हमले के लिए ईरान जिम्मेदार है। हालांकि तेहरान ने ऐसे किसी भी आरोपों से इनकार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें