Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Wrestling Federation Challenges Court Ruling on IOA Oversight in Delhi High Court
डब्ल्यूएफआई ने खंडपीठ में दायर की याचिका
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एकल न्यायाधीश के फैसले को चुनौती दी है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा नियुक्त तदर्थ समिति के अधिकारों को बहाल किया गया...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 5 Dec 2024 07:51 PM
नई दिल्ली, प्र.सं.। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने दिल्ली उच्च न्यायालय की खंडपीठ के समक्ष अपील दायर कर एकल न्यायाधीश के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें महासंघ के मामलों की देखरेख और प्रबंधन के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा नियुक्त तदर्थ समिति के अधिकार क्षेत्र को बहाल किया गया था। गुरुवार को यह मामला कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विभु बाखरू एवं न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ के समक्ष निर्धारित था, लेकिन पहलवान बजरंग पुनिया के वकील की अनुपलब्धता के कारण इसे 18 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।