Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Women s Kho-Kho Team Achieves Historic 157-Point Victory Over South Korea

भारतीय महिलाओं ने दक्षिण कोरिया को 157 अंकों से हराकर रचा इतिहास - (A)

भारतीय महिला टीम ने खो-खो विश्व कप के पहले मैच में दक्षिण कोरिया को 175-18 से हराकर रिकॉर्ड जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने पहले दो टर्न में 94-10 की बढ़त बनाई और कोरिया को वापसी का मौका नहीं दिया। निर्मला...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 14 Jan 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय महिलाओं ने दक्षिण कोरिया को 157 अंकों से हराकर रचा इतिहास  - (A)

खो-खो : महिला टीम की दक्षिण कोरिया पर 157 अंकों से रिकॉर्ड जीत नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को यहां खो-खो विश्व कप के अपने शुरुआती मैच में दक्षिण कोरिया के खिलाफ पूरा दबदबा बनाने हुए 175-18 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारतीय टीम के अटैक और डिफेंस का कोरिया के पास कोई जवाब नहीं था। शुरुआती दो टर्न (14 मिनट) के बाद भारतीय टीम ने 94-10 की बढ़त के साथ मैच को कोरिया की पकड़ से लगभग दूर कर दिया। दूसरे टर्न के आखिर तक भारतीय टीम ने 16 बैचों को खत्म कर दिया। टीम ने तीसरे और चौथे टर्न में भी इस गति को बनाए रखा।

कोरिया की टीम तीसरे टर्न में सिर्फ आठ अंक जुटा सकी। भारतीय टीम ने चौथे टर्न में लगातार अंक जुटाते हुए कोरिया को वापसी करने का मौका नहीं दिया। भारतीय टीम की निर्मला भाटी को सर्वश्रेष्ठ अटैकर, दक्षिण कोरिया की एस्तेर किम को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर तथा भारतीय टीम की नसरीन शेख को मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें