बारात के लिए रेलवे ने रोकी ट्रेन
- बाराती ने एक्स पर पोस्ट कर रेलवे से की थी अपील कोलकाता,
- बाराती ने एक्स पर पोस्ट कर रेलवे से की थी अपील कोलकाता, एजेंसी।
रेलवे ने मुंबई से आ रहे बारातियों के लिए एक ट्रेन को हावड़ा स्टेशन पर कुछ मिनट रोके रखा। ऐसा इसलिए ताकि वे सभी समय पर गुवाहाटी में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच सकें।
अधिकारियों ने बताया, यह मामला शुक्रवार का है जब मुंबई से आ रहे 34 बारातियों में से एक चंद्रशेखर वाघ ने रेलवे अधिकारियों से ‘एक्स पर एक गुहार लगाई। उन्होंने लिखा कि वे मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस से सफर कर रहे हैं, जिसके हावड़ा पहुंचने का निर्धारित समय दोपहर एक बजकर पांच मिनट है लेकिन वह देरी से चल रही है। ऐसे में उन्हें डर है कि हावड़ा से शाम चार बजे असम के लिए रवाना होने वाली सरायघाट एक्सप्रेस छूट जाएगी।
रोकी गई सरायघाट एक्सप्रेस
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, चंद्रशेखर वाघ के पोस्ट के बाद हावड़ा के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) को रेलवे के उच्च अधिकारियों से जरूरी कदम उठाने का एक जरूरी संदेश मिला। रेलवे अधिकारियों ने सरायघाट एक्सप्रेस को रोके रखा और यह सुनिश्चित किया कि गीतांजलि एक्सप्रेस तेजी से हावड़ा पहुंचे। गीतांजलि एक्सप्रेस शाम 4:08 बजे हावड़ा पहुंची। इसके बाद अधिकारियों ने बैटरी चालित वाहनों से बारातियों को नए परिसर में प्लेटफॉर्म नंबर-24 से पुराने परिसर में प्लेटफॉर्म नंबर-नौ पर पहुंचाया जहां सरायघाट एक्सप्रेस खड़ी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।