Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndian Hockey Team Secures Fifth Consecutive Win Against Pakistan in ACT

£û£खेल : हरमनप्रीत के दम पर भारत ने पाक को पीटा

भारतीय हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम लीग मुकाबले में पाकिस्तान को 2-1 से हराया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दोनों गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर दागे। इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 14 Sep 2024 12:23 PM
share Share

शोल्डर : लगातार पांचवीं जीत टूर्नामेंट में दर्ज की भारतीय हॉकी टीम ने, दोनों गोल कप्तान ने पेनाल्टी कॉर्नर छह मिनट के भीतर दागे हुलुनबुइर (चीन), एजेंसी। भारतीय हॉकी ने पाकिस्तान पर अपना दबदबा कायम रखा है। कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल के दम पर भारत ने शनिवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) के अपने अंतिम लीग मुकाबले में पाकिस्तान को 2-1 से पटखनी दी। इस जीत के साथ भारत ने पाक के खिलाफ लगातार आठ साल और 17 मैचों (15 जीत, 2 ड्रॉ) से अपना अजेय अभियान जारी रखा है। भारत को इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पिछली हार 2016 में दक्षिण एशियाई खेलों के फाइनल में गुवाहाटी में मिली थी।

पाक की पहली हार : भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह (13वें, 19वें मिनट) ने दोनों गोल पेनल्टी कॉर्नर पर छह मिनट के भीतर दागे। पाकिस्तान के लिए एकमात्र गोल अहमद नदीम (8वें मिनट) किया। पाक की टीम ने जल्द बढ़त बना ली थी। पर भारत ने जबरदस्त वापसी कर उससे एकबार फिर जीत छीन ली। यह पाक की इस टूर्नामेंट में पहली हार थी। पाक की टीम भी अंतिम चार के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

हरमन ने दिलाई बराबरी : भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी मैच की तरह पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने जीत हासिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। भारतीयों ने शुरुआत में शानदार प्रदर्शन करते हुए दबदबा बनाया, लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ा पाकिस्तान का आत्मविश्वास बढ़ता गया। पाक के लिए हन्नान शाहिद ने मिडफील्ड में शानदार प्रदर्शन किया जिससे भारतीय डिफेंस में खलबली मच गई और नदीम ने गेंद भारतीय गोल में पहुंचाकर अपनी टीम को आगे कर दिया। इस गोल से स्तब्ध भारत ने संयम बनाए रखा और हमले जारी रखे। टीम ने 13वें मिनट में अपना पहला पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया और कप्तान हरमनप्रीत ने पाकिस्तानी गोलकीपर मुन्नेब के बाईं ओर एक ताकतवर ड्रैग फ्लिक से गोल कर स्कोर बराबर कर दिया।

फिर दिलाई बढ़त : भारतीयों ने दूसरे क्वार्टर में दबाव बनाना जारी रखा और 19वें मिनट में अपना दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया। एक बार फिर पाकिस्तानी रक्षण के पास कोई जवाब नहीं था। हरमनप्रीत के सटीक शॉट से भारत 2-1 से आगे हो गया। दूसरे क्वार्टर में भारत गेंद को कब्जे में रखने में सफल रहा। पाकिस्तान ने कई मौकों पर प्रतिद्वंद्वी सर्कल में सेंध लगाने के मौके बनाए। दूसरे हाफ से मात्र 45 सेकंड पहले पाक के पास बराबरी का मौका था लेकिन यह विफल रहा।

रक्षापंक्ति को नहीं भेद पाया पाक : भारतीयों ने छोर बदलने के बाद भी दबदबा बनाए रखा और 37वें मिनट में अपना तीसरा पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया। लेकिन गोल नहीं कर सके। पाक ने इसके बाद लगातार हमले किए लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति को नहीं भेद सके। अंतिम क्वार्टर में दोनों टीमों ने लगातार हमले किए। भारत ने तीन और पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन गोल करने में विफल रहा। इस बीच दिन के पहले मैच में मलेशिया और कोरिया के बीच मैच 3-3 से ड्रॉ रहा।

बाक्स

और नोकझोंक भी, पाक को पीला कार्ड

मैच में हरमनप्रीत और पाकिस्तान के अशरफ वहीद राणा के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। ऐसा राणा के भारतीय सर्कल के अंदर जुगराज सिंह को कंधा मारने के बाद हुआ। जुगराज इस धक्के से गिर गए थे और दर्द से कराह रहे थे। मैदानी अंपायर और पाकिस्तान के कप्तान बट और दोनों टीमों के अन्य खिलाड़ी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दौड़े। राणा को पीला कार्ड दिखाया गया।

दोनों के बीच पिछले पांच मुकाबले

2021 : ढाका में एसीटी में 4-3 से पराजित किया

2022 जकार्ता एशिया कप में 1-1 से बराबरी

2022 : हांगझोउ एशियाई खेलों में 10-2 से धोया

2023 : चेन्नई में एसीटी में 4-0 से पटखनी दी

2024 : चीन में एसीटी में 2-1 से हराया

---------------

21 गोल दाग चुके हैं टूर्नामेंट

भारतीय टीम अब तक टूर्नामेंट में 21 गोल दाग चुकी है और 15 अंकों के साथ शीर्ष पर रही। भारतीय टीम के खिलाफ अब तक सिर्फ चार गोल हुए हैं। उसके अलावा कोई भी टीम 15 गोल नहीं दाग सकी है। दक्षिण कोरिया ने 14 और मलेशिया ने 13 गोल दागे।

---------------

सेमीफाइनल लाइन अप

भारत बनाम दक्षिण कोरिया

पाकिस्तान बनाम चीन

-------------

नंबर गेम

-8 पेनाल्टी कॉर्नर भारत ने मैच में हासिल किए जिसमें दो को गोल में बदला

-5 गोल सर्वाधिक भारत की ओर से हरमनप्रीत ने अब तक टूर्नामेंट में दागे हैं

-16 सितंबर को सेमीफाइनल और 17 को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा

---------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें