Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Foreign Minister S Jaishankar Meets Kuwait s Prime Minister and Crown Prince to Strengthen Bilateral Relations

जयशंकर ने कुवैत के पीएम और युवराज से द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुवैत के प्रधानमंत्री और युवराज से मुलाकात की। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए चर्चा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राष्ट्रपति की शुभकामनाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 Aug 2024 07:26 PM
share Share
Follow Us on

कुवैत सिटी, एजेंसी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को कुवैत के प्रधानमंत्री शेख मुहम्मद सबा अल-सलेम अल-सबा और युवराज शेख सबा अल-खालिद अल-सबा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उनसे चर्चा की।

एक दिवसीय यात्रा पर रविवार को यहां पहुंचे जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, कुवैत के प्रधानमंत्री से मुलाकात कर खुशाी हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से शुभकामना संदेश दिया। उन्होंने कहा, भारत-कुवैत संबंधों को और मजबूत बनाने के उनके विचारों की सराहना करता हूं। आगे के आर्थिक सहयोग के संबंध में उनके विचारों को महत्व दिया गया है।

जयशंकर ने इससे पहले देश के युवराज से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के बारे में मशविरा किया। उन्होंने पोस्ट कर कहा, कुवैत के युवराज को भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की तरफ से शुभकामनाएं दीं। भारत और कुवैत के बीच सद्भावना और मित्रता के सदियों पुराने संबंध हैं। हमारे संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने से जुड़े उनके विचार और मार्गदर्शन के लिए उनका धन्यवाद। इससे पहले, कुवैत पहुंचने पर विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या ने उनका स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें